पन्ना। MP NEWS : मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है, लगातार राजनीतिक पार्टी एवं दलों के द्वारा जनता को अपने समर्थन में मतदान करने के लिए रैलियों एवं आम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक व वर्तमान प्रत्याशी प्रहलाद लोधी के समर्थन में प्रचार प्रचार करने के लिए हिंदू हृदय सम्राट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल आम जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने एक बीमारू राज्य को विकासशील राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि गरीब, दलित,शोषित वर्ग के विकास का केवल बीजेपी ने ही सोचा है। कांग्रेस ने तो केवल उनका उपयोग किया है, योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनजातीय संरक्षण के लिए बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय दिवस के रूप में घोषित किया है। उन्होंने कहा कि वह पवई जनपद आने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने सभी को भाई बहन के पावन पर्व भाई दूज की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने जनता से हाथ उठाकर संकल्प भी दिलाया कि आगामी मतदान में भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद सिंह लोधी को मतदान करके डबल इंजन की सरकार बनाए और प्रदेश को इसी तरह विकास के पद पर अग्रसर रखें। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में पवई जनपद में किसी प्रकार के रोजगार के संसाधन नहीं थे भाजपा ने जेके सीमेंट प्लांट लगाकर जिले एवं जनपद के युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन सृजित किए और आने वाले समय में भी पूरे जिले में विकास रोजगार के आयाम तैयार होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के संकल्प के कारण ही राम मंदिर संभव हो पाया है,उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इच्छा शक्ति के कारण ही पड़ोसी मुल्क जो पहले कांग्रेस के जमाने में देश में आकर के बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे,आज मोदी के नाम से थर थर कांपते हैं। अयोध्या में राम मंदिर एवं काशी के विश्वनाथ धाम निर्माण,महाकाल लोक के बारे में भी जनता को बताया। इस दौरान सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए लोग ललायित दिखे। सभा में हजारों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।