उमरिया। MP NEWS : जमीनी विवाद को लेकर उमरिया जिले में एक बार फिर से मारपीट का मामला सामने आया है लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है । दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले का बताया जा रहा है जहां उमरिया जिले की ग्राम बकेली में जमीनी विवाद को लेकर कथित भाजपा के नेताओ ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है। जहां कई लोगों ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा है. वही बताया यह जा रहा है कि अपने खलिहान में युवक अपनी मां के साथ काम कर रहा था तभी गांव के दबंग व्यक्ति राजेन्द्र सिंह ठाकुर, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह सभी पिता कुंवर सिंह ठाकुर, पुष्पराज सिंह उर्फ अतुल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, सचिन सिंह पिता महेन्द्र सिंह, यशु सिह पिता सुरेन्द्र सिंह ने आकर मारपीट की है ।
भाजपा की मंत्री के सह पर हैं आरोपी
वही पीड़ित युवक ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं यह भाजपा के नेता हैं। इसके अलावा उनके सर पर मंत्री मीना सिंह का हाथ है जिसकी वजह से आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही भी नहीं की है।
वहीं युवक अपनी मां के साथ थाना पाली मे जाकर आवेदन दिया है वह कार्यवाही की माग की है। लेकिन उन्होंने बताया कि हमारे साथ कई बार मारपीट की घटना हुई है लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है जिसकी वजह से मैं परेशान हूं।