झारखंड। PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज आदिवासी क्रांतिकारी लोकनायक भगवान बिरसा मुंडा की जंयती (Birsa Munda Jayanti) पर 24 हजार करोड़ रुपए की ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करेंगे. वे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव जाने वाले पहले पीएम होंगे. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन की शुरुआत करेंगे. वे सुबह करीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे.
यात्रा शुरू में महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले जिलों से शुरू होगी और 25 जनवरी 2024 तक देश भर के सभी जिलों को कवर करेगी। कार्यक्रम के दौरान, मोदी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के समग्र विकास के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपए की एक योजना की शुरुआत करेंगे। पीएम-किसान की 15वीं किस्त जारी करेंगे। वहीं जनजातीय गौरव दिवस में भाग लेंगे।