राजिम विधानसभा का चुनाव हर बार रोचक रहा है। यहां का चुनाव तब और रोचक होता है,जब यहाँ से शुक्ल परिवार के सामने कोई भाजपा का क़द्द्वार प्रत्याशी चुनाव लड़ता हो यह सीट छत्तीसगढ़ के हॉट सीटों में गिना जाता है,इसी विधानसभा से चुनाव जीत कर स्वर्गीय श्यामचरण शुक्ल मुख्यमंत्री बनते थे और अब ऊनके बेटे अमितेश शुक्ल यहाँ से चुनाव लड़ रहे है और इस बार उनका मुक़ाबला भाजपा के रोहित साहूँ से है दोनों दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में किसी प्रकार की कमी नहीं की पर इस बार चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन कांग्रेस विद्यायक प्रत्याशी के पोते नीलेद्री शंकर शुक्ल को प्रचार करते देखा जा रहा है,राजिम विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा.
इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकी. राजिम विधानसभा सीट में आज कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी दलों ने बाजार में शक्ति प्रदर्शन कर लोगों से जनसंपर्क किया.पोते नीलेद्री शंकर शुक्ल कांग्रेस प्रत्याशी और अपने दादा जी अमितेश शुक्ल ने के प्रचार में जुलूस निकालकर जनसंपर्क किया. ज़िले मुख्यालय के हर वार्ड में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं साथ अपने दादा जी के लिए प्रचार करते और जनता से वोट माँगते हुए देखा जा रहा है
नीलेद्री शुक्ला ने अपने दादा जी के समर्थकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सभी वार्डों में और बाजार में भ्रमण कर चुनावी प्रचार में अंतिम दिन ताकत झोंकी. इस मौके पर नीलेद्री शंकर शुक्ल ने कहा कि आज पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा है. लोग कांग्रेस के विकास की सोच के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इस बार दादा जी की भारी बहुमत के साथ जीत होगी.