CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। गरियाबंद जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। जिसे लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा का सन्देश देने के लिए प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी निकाला है, जिसमें कलेक्टर आकाश छीकारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ज़िला पंचायात सीईओ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुष्पेंद्र नायक डीएसपी निशा सिन्हा थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े शामिल हुए। जिले में पैरामिलिट्री फ़ोर्स समेत हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु 2640 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।जिसके अंतर्गत राजिम विधानसभा के 274 एवं बिंद्रानवगढ़ विधानसभा के 299 मतदान केँदो में कल 17 नवंबर को 4 लाख 54 हजार559 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वही नौ नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहां प्रातः 7:00 बजे से मतदान किया जाना है वहां की तैयारी के लेकर सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक रणनीति अपनाई गई है।
कलेक्टर आकाश छीकारा कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विधानसभा चुनावों की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए तैयार है । विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने आमजन से क्षेत्र में किसी भी प्रकार की होने वाली गड़बड़ी को लेकर तुरंत प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करने एवं भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने की अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने कहा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है। यही वजह है, कि पुलिस दिन रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है। गुरुवार शाम को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश दिया,कि वे भयमुक्त होकर वोट डालें बिना किसी लालच और डर के। इससे पहले एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी समझाईस दी।
भयमुक्ति माहौल में मतदान करना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है। इसी मंशा से पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश देने का प्रयास किया,कि लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करें।
फ्लैग मार्च से पहले अतिरक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र नायक ने कोतवाली थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने स्पीच दी। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए। चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर कुछ ज्यादा ही है। स्पीच के बाद कोतवाली थाने से प्रशासन और पुलिस कर्मचारियों का फ्लैग मार्च निकला।मार्च में आम जनता को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए पूरे शहर के साथ आस पास के ग्रामीण इलाको में भी कलेक्टरऔर एसपी के साथ पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मार्च किया और असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया।