बीजापुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में कल चुनाव के पहले नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आयी है, यहाँ नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया है. जिसे सीआरपीएफ सी/85 और कोबरा 202 के जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में घायल ग्रामीण का इलाज जारी है।
इन्हें भी पढ़ें : MP ELECTION 2023: लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव: विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी,कलेक्टर एवं एसपी की निगरानी में मतदान सामग्री का हुआ वितरण
आपको बता दें कि मतदान से पहले नक्सलियों ने विस्फोटक लगाया था। गोर्जेपारा पुसनार निवासी लच्छू पुनेम आज इसकी चपेट में आ गये। इलाके में माओवादियों के डर से ग्रामीणों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। वहीं घायल ग्रामीण को स्ट्रेचर पर गोरगापारा-पुष्नार से पुसनार के सीआरपीएफ कैंप तक ले जाया गया।
शिविर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद घायल बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।