रायगढ़। CG ELECTION 2023 : जिले में चुनाव के मद्देनजर वाहनों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है । मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए प्रत्याशी साड़ियां और कम्बल भी बांटते हैं। इन्हीं कारणों से वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है । सीमावर्ती उड़ीसा क्षेत्र ओर से आ रहे वाहनों पर पुलिस विशेष कर निगाह रखे हुए है। गुरुवार की शाम चक्रधर नगर पुलिस ने वाहन में लोड 11 बड़ी बोरियों में नये सिंगल बेड कंबल 172 नग जब्त कर निर्वाचन आयोग को जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार के शाम मेडिकल कॉलेज रोड पर चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा पेट्रोलिंग दौरान उड़ीसा पासिंग पिकअप वाहन में संदिग्ध सामग्री लोड होने की आशंका पर चेक किया गया । पिकअप वाहन का चालक सुरेश जयसवाल पिता सत्यनारायण जायसवाल उम्र 55 वर्ष निवासी गोमाडेरा थाना बेलपहाड़ जिला झारसुगुड़ा से वाहन में रखी सामग्रियों के संबंध में पूछताछ कर वाहन को चेक किया गया। वाहन में लोड 11 बड़ी बोरियों में नये सिंगल बेड कंबल 172 नग कीमत करीब 1लाख 50 हजार रुपए का रखा हुआ मिला। जिसके संबंध में सुरेश जयसवाल से कंबलों के क्रय-विक्रय का रसीद पेश करने कहा गया। सुरेश जयसवाल कोई भी रसीद या दस्तावेज कंबलों के संबंध में पेश नहीं कर पाया। जिससे कंबलों का अवैधानिक उपयोग या अपराध से संबंधित होने की शंका पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा कंबल की जप्ती की गई है । कार्रवाई में टीआई प्रशांत राव अहेर के हमराह प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल और आरक्षक प्रशांत पंडा शामिल थे ।