कांकेर : CG NEWS : जिले के अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा-हल्बी समाज के जिला पदाधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर कथित पत्रकार के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
इन्हें भी पढ़ें : CG ASSEMBLY ELECTION 2023 : वोट देने से पहले पढ़ लें ये काम की खबर, निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने दी सभी जानकारियां
समाज के लोगों ने बताया कि प्रोफेसर भारतेंदु समुंद प्रभारी प्राचार्य का मामला एसटी एससी थाने में दर्ज किया जाए। लोगों ने बताया कि प्रोफेसर भारतेंदु एक शासकीय कर्मचारी है एवं आदिवासी समाज से आते हैं उनके कर्तव्यों से भयभीत करके एवं मृत्यु का डर दिखाकर मान सम्मान को हानि पहुंचाने के आशा कथित पत्रकार अपने साथी के साथ सड़यंत्रकर रुपए पैसों की मांग कर डरा धमकाकर उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया।
जिससे प्रो द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया और उनकी स्थिति वर्तमान में अभी नाजुक बनी हुई है। जिसको देखते हुए समाज ने कथित पत्रकार के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग जिला प्रशासन से किए है, अगर जल्द से जल्द कथित पत्रकार के ऊपर कार्यवाही नही होती है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।