करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।हमारा Daily Current Affairs october 2023 In Hindi पेज Daily करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।
हाल ही में ICC वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने ‘न्यूजीलैंड’ को 70 रनों से हराया है।
- हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज ‘विराट कोहली’ बने है।
- हाल ही में ‘चीन’ ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया है।
- हाल ही में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन ‘अमेरिका’ में आयोजित किया गया है।
- हाल ही में पूर्व भारतीय रक्षा सचिव ‘अजय कुमार’ को ‘अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी फोरम’ (USISPF) बोर्ड के सलाहकार के रूप में शामिल किया गया हैं।
- हाल ही में सहारा समूह के संस्थापक ‘सुब्रत रॉय’ का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
- हाल ही में नेपाल ने चीनी ऐप ‘TikTok’ पर बैन लगाया है।
- हाल ही में रियाद में ‘इस्लामिक अरब शिखर सम्मेलन’ संपन्न हुआ है।
- हाल ही में 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया गया है।
- हाल ही में पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ‘ICC हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं।
- हाल ही में एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में ‘दक्षिण कोरिया’ प्रथम पायदान पर रहा है।
- हाल ही में 15 नवंबर को ‘झारखंड’ राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है।
- हाल ही में ‘9वां भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ फरीदाबाद,हरियाणा में आयोजित किया जाएगा।
- हाल ही में लेखिका ‘सारा बर्न स्टीन’ को अपने उपन्यास ‘स्टडी फॉर ओबिडिएंस’ के लिए ‘स्कॉटियाबैंक गिलर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में बीकानेरवाला के संस्थापक ‘केदारनाथ अग्रवाल’ का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।