MP ELECTION 2023 : सिवनी मालवा में विधानसभा चुनाव के तहत 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए गुरुवार की सुबह 7 बजे से विधानसभा 136 के 318 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण शुरू हो गया। विधानसभा चुनाव के तहत 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए गुरुवार की सुबह 7 बजे से शासकीय कुसुम महाविद्यालय में विधानसभा 136 के 318 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण शुरू हो गया। निर्वाचन अधिकारी प्रमोद सिंह गुर्जर ने बताया की चुनाव सामग्री वितरण की तैयारी पूरी कर सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। मतदान दलों को चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र ले जाने बसों व छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है।
वही निर्वाचन अधिकारी प्रमोद सिंह गुर्जर ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से बीएसऍफ़, होमगार्ड तथा जिला बल बुलवाया गया है पूरे मतदान केन्द्रों को छावनी में तब्दील किया गया है साथ ही संवेदनशील मतदान केन्द्रों की ब्राडकास्टिंग के माध्यम से विशेष निगरानी भी रखी जायेगी मतदान दल रवाना होने के बाद दल मतदान केंद्रों पर सकुशल पहुँचने के बाद ओके रिपोर्ट देंगे जहाँ कर्मचारियों का मतदान केंद्र होगा वही पर उनको रुकना है तथा मतदान वाले दिन सुबह 5:30 बजे सभी माक पोल की कार्रवाई करेंगे जिसके बाद सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो की शाम 6 बजे तक जारी रहेगा जिसके पश्चात सभी दल जिला मुख्यालय में मतदान सामग्री जमा करवाएंगे।
मतदान दलों को मतदान केंद्र ले जाने कुल 81 बसों तथा 31 सेक्टर अधिकारीयों को 35 टवेरा की व्यवस्था की गई है। सभी वाहनों को मतदान सामग्री शासकीय कुसुम महाविद्यालय परिसर से वितरित की जा रही है तथा वाहनों को पीछे मैदान पर रखा गया है। जहां से मतदान दल मतदान केंद्रों में रवाना होगा। निर्वाचन आयोग ने पूरे स्ट्रांग रूम परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा है। जहां मतदान सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है, वहां भी कैमरा लगाया गया हैं। यहां सुरक्षा में कोई भी कमी नहीं बरती गई है। मतदान दल जब रवाना होगा, उस समय भी पुलिस की टीम तैनात रहेगी व साथ मतदान केंद्र जाएगी।