इंदौर। MP NEWS : मध्यप्रदेश में कल होने वाले विधानसभा चुनावों के मतदान के पहले इंदौर में भी सियासी पारा गर्म है। इंदौर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला (कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला) बीजेपी से जुड़े एक संगठन के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत लेकर एरोड्रम थाने पहुंचे। पुलिस कर्मियों से बातचीत के दौरान बीजेपी समर्थक ने उनसे बहस करनी शुरू कर दी जिसके बाद थाने के अंदर ही बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झूमा झटकी होने लगी। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को बाहर किया और इस शराब के मामले में एफआईआर दर्ज की।
दरअसल इंदौर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला बीजेपी से जुड़े एक संगठन के खिलाफ के खिलाफ महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर एरोड्रम थाने पहुंचे थे। संजय शुक्ला पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधिकारी को बताया कि जब उनकी महिला कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार कर रही थी तब उनसे छेड़छाड़ की गई। जब महिलाएं थाने पहुंची तो उनकी शिकायत नहीं सुनी गई। जिसके बाद संजय शुक्ला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने की मांग की।
संजय शुक्ला नेमामला दर्ज करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि पंचशील नगर में शराब, पैसे और कंबल बांटे जा रहे हैं। क्षेत्र के 100 लोग इस बात की पुष्टि कर देंगे कि उन्हें पैसे मिले हैं। इसी बीच बीजेपी समर्थक ने उनसे कहा कि आपके खिलाफ भी 100 लोग मिल जाएंगे। इसके बाद संजय शुक्ला ने कहा कि मैं आपसे बात नहीं कर रहा हूं। फिरदोनों के समर्थकों के बीच झूमा झटकी होने लगी और माहौल गर्म हो गया। पुलिस ने इस मांमले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इंदौर क्रमांक 1 सीट से संजय शुक्ला और भाजपा के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बीच चुनावी मुकाबला है।