रायपुर। CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा हैं। जिसमें 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस बीच चुनाव आयोग ने 3 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक 70 सीटों पर औसत प्रतिशत 55.31% मतदान हुआ है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : वोटिंग के दौरान लाइन में खड़ी महिला की अचानक मौत, मचा हड़कंप
आपको बता दें कि केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।
CG Assembly Elections 2023 वहीं बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस दौरान सबसे ज्यादा पाटन में 66.87 वहीं सबसे कम रायपुर ग्रामीण में 38.3 फीसदी मतदान की खबर मिल रही है।