रायगढ़ : CG Assembly Elections 2023 : सरिया क्षेत्र के ग्राम ठेंगागुडी में मतदान को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार का ऐलान किया था। अंततः ग्रामीणों को समझाइए देने के बाद ग्रामीणों ने दोपहर 2 बजे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
इन्हें भी पढ़ें: CG ELECTION 2023 : छत्तीसगढ़ में यहां मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार, कहा – जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं
आपको बता दें कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरिया तहसील के ग्राम ठेंगागुडी के ग्रामीणों ने सड़क समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। अंततः ग्रामीणों को समझाइए देने के बाद ग्राम ठेंगागुडी ग्राम के मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।
CG Assembly Elections 2023 : ग्रामीणों ने बताया कि सड़क समस्या को लेकर हमने प्रशासन को कई बार अवगत कराया था। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण हम मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया था। आज दोपहर 1 बजे बाद समझाईश देने पर हमने अपना मतदान बहिष्कार खत्म किया और मतदान किया। हमें उम्मीदा और भरोसा है कि हमारी समस्या का समाधान किया जाएगा।