पखानजूर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। चुनाव के बीच नक्सलियों की करतूत एक बार फिर आई है। अचिनपुर गांव में लगे मोबाइल टॉवर जनरेटर (mobile tower generator) को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है। आगजनी की यह घटना जियो कंपनी के टॉवर पर की गई है। मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच कर रही है।
वहीं इस बीच धमतरी में सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ है। गस्त पर निकले CRPF और DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक IED ब्लास्ट किए। इस दौरान बाइक में सवार 2 CRPF जवान बाल-बाल बचे। मौके पर दो IED होने की पुष्टि हुई है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह ब्लास्ट किया गया था। कल ही नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। इसे देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आज मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य में मतदान केंद्रों में से 109 को अतिसंवेदनशील और 1670 को संवेदनशील करार दिया गया है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य में कुल 90 हजार 272 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। बताते चलें कि 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।