रायपुर। CG ELECTION 2023 : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीँ इसी कड़ी में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा अपनी पत्नी कुलदीप कौर होरा के साथ वोट देने देवेंद्रनगर स्थित बालाजी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही श्री होरा ने सभी वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि – यह प्रजातंत्र का महापर्व है, जो 5 वर्षो में आता है, जिसे हम सब एक त्योहार के रूप में मनाते है, सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें, आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19% वोटिंग
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65% वोटिंग हुई है। मतदान केंद्रों के सामने अभी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है, जबकि अन्य केंद्रों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ है।
7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।