रायपुर। इस बार दूसरे चरण के चुनाव में डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे। दूसरे चरण चुनाव में 1 थर्डजेंडर समेत 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे। जनता उनके भाग्य का फैसला कल करेगी। 958 प्रत्याशियों में पुरुष, महिला समेत एक तृतीय लिंग की प्रत्याशी भी मैदान में हैं। 69 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। केवल नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे।
आपको बता दे . प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने वोटरों से अपील करते कहा कि आपका एक-एक वोट छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित करेगा. आप सबसे आग्रह है, घरों से निकलिए मतदान कीजिए. छत्तीसगढ़ जीत रहा है।