CG Elections 2023 LIVE : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी हैं। 70 विधानसभा में कुल 68.06% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा संजरी बालोद में 79.63 प्रतिशत सबसे कम रायपुर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत मतदान हुए है।
प्रदेश के 70 सीटों पर मतदान की स्थिति
डौंडीलोहार में 75.01 प्रतिशत
गुंडरदेही में 78.27 प्रतिशत
संजारी बालोद में 79.63 प्रतिशत
बलौदाबाजार में 72 प्रतिशत
भाटापारा में 74.27 प्रतिशत
कसडोल में 67.19 प्रतिशत
रामानुजगंज में 65.50 प्रतिशत
सामरी में 70.40 प्रतिशत
बेमेतरा में 73.44 प्रतिशत
नवागढ़ में 72.73 प्रतिशत
साजा में 72.62 प्रतिशत
बेलतरा में 59.08 प्रतिशत
बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत
बिल्हा में 66.39 प्रतिशत
कोटा में 65.69 प्रतिशत
मस्तूरी में 59.50 प्रतिशत
तखतपुर में 61.50 प्रतिशत
धमतरी में 78.80 प्रतिशत
कुरूद में 82.60 प्रतिशत
सिहावा में 78.20 प्रतिशत
अहिरवारा में 67.77 प्रतिशत
भिलाई नगर में 63.54 प्रतिशत
दुर्ग सिटी में 62.80 प्रतिशत
दुर्ग ग्रामीण में 69 प्रतिशत
पाटन में 75.54 प्रतिशत
वैशाली नगर में 53 प्रतिशत
बिन्द्रानवागढ़ 71.02 प्रतिशत
राजिम में 71.23 प्रतिशत
मरवाही में 71.20 प्रतिशत
अकलतरा में 67.97 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा में 68.63 प्रतिशत
पामगढ़ में 60.20 प्रतिशत
जशपुर में 70.47 प्रतिशत
कुनकुरी में 72.66 प्रतिशत
पत्थलगांव में 71.25 प्रतिशत
कटघोरा में 71.63 प्रतिशत
कोरबा में 65.83 प्रतिशत
पाली-तानाखार में 79.35 प्रतिशत
रामपुर में 70.34 प्रतिशत
बैकुंठपुर में 73.56 प्रतिशत
बसना में 70.30 प्रतिशत
खल्लारी में 70.69 प्रतिशत
महासमुंद में 68.16 प्रतिशत
सरईपाली में 71.12 प्रतिशत
भरतपुर में 67.94 प्रतिशत
मनेन्द्रगढ़ में 69.90 प्रतिशत
लोरमी में 64.48 प्रतिशत
मुंगेली में 65.89 प्रतिशत
धरमजयगढ़ में 72.36 प्रतिशत
खरसिया में 81.43 प्रतिशत
लैलुंगा में 76.42 प्रतिशत
रायगढ़ में 71.23 प्रतिशत
अभनपुर में 60.13 प्रतिशत
आरंग में 68.60 प्रतिशत
धरसिंवा में 71.86 प्रतिशत
रायपुर शहर उत्तर में 54.50 प्रतिशत
रायपुर शहर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत
रायपुर शहर पश्चिम में 54.68 प्रतिशत
रायपुर ग्रामीण में 53.80 प्रतिशत
चंद्रपुर में 62.50 प्रतिशत
जैजैपुर में 60.70 प्रतिशत
सक्ती में 68.90 प्रतिशत
बिलाईगढ़ में 69.18 प्रतिशत
सारंगढ़ में 78.04 प्रतिशत
भटगांव में 67.50 प्रतिशत
प्रतापपुर में 63.46 प्रतिशत
प्रेमनगर में 68.05 प्रतिशत
अंबिकापुर में 65.05 प्रतिशत
लुण्ड्रा में 70.50 प्रतिशत
सीतापुर में 68.40 प्रतिशत
1. छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न हुआ।
2. द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा। (यह अनुमानित रूझान है क्योंकि मतदान केन्द्रों से आंकडे प्राप्त होने में समय लगता है और इस रूझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकड़े शामिल नहीं है। प्रत्येक मतदान केन्द्र का अंतिम आंकड़ा सभी मतदान अभिकर्ताओं के साथ प्रारूप 17ग में साझा किया जाता है।)
3. कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 1 भरतपुर-सोनहत के मतदान केन्द्र कमांक 143 शेराडांड में 5 मतदाताओं के लिये अस्थायी मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र कमांक 139 कान्टो में 12 मतदाताओं के लिये एवं मतदान केन्द्र कमांक 162 रेवला में 23 मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्र बनाया गया था। यह तीनों मतदान केन्द्र गुरू घासीदास नेशनल रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में स्थित है, जहां मतदान दलों को नदी-नालों को पार कर लंबी पैदल यात्रा करके जाना पडा था। इन तीनों मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका है। अब मतदान दल सकुशल वापसी कर रहें है।
4. गरियाबंद जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 55 बिन्द्रानवागढ़ में नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित मतदान केन्द्र कमांक 77 आमामोरा एवं 78 ओढ़ में मतदान दल नदी/नाले पार कर 7-8 किलोमीटर की पैदल यात्रा के उपरांत पहुंचा एवं मतदान उपरांत मतदान दल अब सकुशल वापसी की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमामोरा में 80 प्रतिशत एवं ओढ़ में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
5. द्वितीय चरण के मतदान हेतु मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल था। युवा वर्ग, महिलाओं, पुरूषों एवं तृतीय लिंग समुदाय सभी ने बढ़-चढ़ कर मतदान में अपनी भागीदारी निभायी है। दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों ने भी मतदान केन्द्र में आकर अपना मतदान किया है।
6. मतदान दिवस 17 नवंबर 2023 को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान के अतिरिक्त 1 हजार 962 सेक्टर ऑफिसर लगाये गये थे।
7. द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या 18 हजार 833 राज्य में कुल 727 संगवारी मतदान केन्द्र, 71 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 71 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 347 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान क बनाया गया था।
8. द्वितीय चरण अंतर्गत सभी 70 विधानसमा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे।
9. द्वितीय चरण के कुल 18 हजार 833. मतदान केन्द्रों में से 9 हजार 424 मतव केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी।
10. वास्तविक मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण कुल 137 E (0.57 प्रतिशत), 113 CU (0.60 प्रतिशत) और 349 VVPAT (1.85 प्रतिशत) बद गये।
11. द्वितीय चरण के निर्वाचन में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाईट के कैडेटों मतदान केन्द्र पर वृद्धजन मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र त पहुंचाने में बड़े उत्साह से मदद की गई।