छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चूका है। गरियाबंद जिले में सुबह 8 बजे से लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था। पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ था और बाकी 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, इस बीच गरियाबंद नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन और उनकी पत्नी निलोफर मेमन ने अपने मत का प्रयोग किया। वही दोपहर 3 बजे तक मतदान की स्थिति विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम में
56.16% विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिंद्रानवागढ़ में 59.16% जिले में कुल मतदान 57.65%
नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने पत्नी के साथ डाला वोट, सेल्फी भी ली
नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन और उनकी पत्नी निलोफर मेमन रायपुर रोड स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नपा अध्यक्ष ने गरियाबंद नगरवासियों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. मतदान के बाद नपा अध्यक्ष और उनकी पत्नी ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई.
इन 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
70 विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की संख्या विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिसके लिए 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से 81.41 लाख पुरुष और 81.72 लाख महिला वोटर हैं। 684 थर्ड जेंडर वोटर भी मतदान के लिए पंजीकृत हैं।