देश की राजधानी में रविवार को शराब की दुकाने बंद रहेंगी. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने यह फैसला छठ पूजा 2023 (Dry Day In Delhi On Chhath Puja) के त्योहार के मद्देनजर लिया है. इत्तेफाक से उसी दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच गुजरात के अहमदाबाद शहर में (India-Australia World Cup Final) खेला जाएगा
दिल्ली में अगला ड्राई डे क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के साथ भी मेल खाता है. जब टीम इंडिया 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
आपको बता दे 4 दिवसीय छठ पूजा इस बार 17-20 नवंबर तक मनाई जाएगी। पहला दिन: छठ पूजा का पहला दिन नहाए-खाए के नाम से जाना जाता है. इसमें उपवास करने वाले मुख्य उपासक दाल के साथ सात्विक कद्दू भात पकाते हैं और दोपहर में इसे देवता को ‘भोग’ के रूप में परोसते हैं.। दूसरा दिन: दूसरे दिन, जिसे खरना के नाम से भी जाना जाता है, चावल की खीर बनाती हैं, जिसे ‘चंद्रदेवता’ को ‘भोग’ के रूप में परोसा जाता है.तीसरा दिन: छठ पूजा के तीसरे मुख्य दिन बिना पानी के पूरे दिन का उपवास रखा जाता है. इस दिन का मुख्य अनुष्ठान डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.चौथा दिन: छठ के अंतिम दिन उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया जाता है और इसे उषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का व्रत तोड़ा जाता है।
ड्राई डे क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के साथ भी मेल खाता है
एक दिलचस्प बात ये है कि दिल्ली में अगला ड्राई डे क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के साथ भी मेल खाता है. जब टीम इंडिया 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.