छिन्दवाड़ा/मध्यप्रदेश : MP Assembly Elections 2023 : छिन्दवाड़ा विधानसभा के चांद रोड पर आखिरी मतदान केंद्र शाहपुरा में ग्रामवासियों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया है। इस पोलिंग बूथ में दोपहर 2 बजे तक यहां पर evm से एक भी वोट नही डाला गया है। यहां ओर अभी तक पोस्टल बैलेट के कुल 14 वोट ही डाले जा सके हैं । बूथ में एक भी मतदाता वोट डालने नही पहुंचा है।
गांववालों ने बताया कि इसी गांव के निवासी बंटी पटेल को कॉंग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया गया है । हालांकि यह गांव छिन्दवाड़ा विधानसभा में आता है जहां सेकमलनाथ प्रत्याशी हैं और बंटी पटेल द्वारा टिकट चौरई विधानसभा से मांगी गई थी परंतु क्योंकि वे इस गांव के निवासी हैं इसलिए ग्रामवासियों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया है।
बहिष्कार की सूचना मिलने पर तहसीलदार द्वारा ग्रामवासियों को समझाने का प्रयास भी किया गया परन्तु फिर भी ग्रामवासी मतदान के लिए तैयार नही हुए । इस ग्राम मे 1063 मतदाता हैं जिनमे से अभी तक कुल 14 पोस्टल बैलेट ही प्राप्त हुए हैं। गांव का कोई व्यक्ति आज मतदान केंद्र में वोट डालने नही पहुंचा।