रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में पूरे उत्साह के साथ मतदाताओं ने अपना फैसला दे दिया है। दूसरे चरण में 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ, जिसमें 958 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है। इधर, दूसरे चरण में 70 सीटों पर हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए हैं।
चुनाव आयोग ऐप वोटर टर्न आउट के मुताबिक दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08 प्रतिशत मतदान हुआ जोकि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में 1.8 प्रतिशत कम है। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 76.88 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।
प्रदेश में सबसे अधिक 86.54 प्रतिशत मतदान खरसिया विधासभा क्षेत्र में हुआ, वहीं सबसे कम 53.80 प्रतिशत मतदान रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुआ। खराबी के चलते 137 बैलेट यूनिट, 113 कंट्रोल यूनिट और 349 वीवीपैट मशीनों को बदला गया। दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान के बाद 958 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।
कहां कितने प्रतिशत हुए मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में हुएई वोटिंग में विधानसभा वार वोटिंग फीसद की बात करें तो भरतपुर सोनहत में 81.8, मनेंद्रगढ़ में 74.02, बैकुंठपुर में 81.79, प्रेमनगर में 79.56, भटगांव में 81.35, प्रतापपुर में 79.44, रामानूगंज में 83.5, सामरी में 83.42, लुण्ड्रा में 85.1, अंबिकापुर में 75.58, सीतापुर में 81.31, जशपुर में 75.93, कुनकुरी में 77.29 और पत्थलगांव विधानसभा सीट पर 78.66 फीसदी वोटिंग हुई है. लैलूंगा में 85.44, रायगढ़ में 78.8, सारंगढ़ में 79.37, खरसिया में 86.54, धर्मजयगढ़ में 86, रामपुर में 76.65, कोरबा में 66.3, कटघोरा में 74.02, पालीतानाखर में 80.38, मरवाही में 78.27, कोटा में 73.2, लोरमी में 67.98, मुंगेली में 67.3, तखतपुर में 73.52, बिल्हा में 69.63, बिलासपुर में 56.28, बेलतरा में 65.71, मस्तूरी में 66.4, अकलतरा में 74.13, जांजगीर चांपा में 74.59, सक्ती में 76.7, चंद्रपुर में 68.66, जैजैपुर में 69.5, पामगढ़ में 67.48 और बिलाईगढ़ विधानसभा में 70.39 फीसदी वोटिंग हुई है।
सरायपाली में 81.68, बसना में 83.47, खल्लार में 81.34, महासमुंद में 75.17, कसडोल में 73.6, बलौदा बाजार में 76.1, भाटापारा में 75.1, धरसीवां में 77.63, रायपुर ग्रामीण में 57.2, रायपुर पश्चिम में 55.93, रायपुर उत्तर में 57.8, रायपुर दक्षिण में 59.99, आरंग में 74.12, अभनपुर में 83, राजिम में 82.04, बिंद्रनवागढ़ में 83.2, सिहावा में 86, कुरूद में 86, धमतरी विधानसभा में 81 फीसदी वोटिंग हुई. इसी तरह दुर्ग संभाग के विधानसभा सीटों की बात करें तो संजारी बालोद में 84.7, डौंडीलोहारा में 81.24, गुंडरदेही में 83.1, पाटन में 84.12, दुर्ग ग्रामीण में 74.79, दुर्ग सिटी में 66.48, भिलाई नगर में 66.34,वैशाली नगर में 65.67, अहिवारा में 72.02, साजा में 77.8, बेमेतरा में 79.55, नवागढ़ में 75 फीसदी वोटिंग हुई है.
बता दें कि प्रदेश की 90 में से 20 सीटों पर सात नवंबर को 78 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीन दिसंबर को मतगणना होगी। मतदान में युवाओं के साथ ही बुजुर्गों ने भी पूरा उत्साह दिखाया। कई मतदान केंद्रों में तो सुबह पांच बजे से मतदाता पहुंचने लगे थे। हालांकि सुबह के शुरुआती दो घंटों के दौरान कई केंद्रों में मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा। दोपहर 12 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ी और मतदान में तेजी आई।
कुछ मतदान केंद्रों में वाद-विवाद की स्थिति भी बनी। शाम पांच बजे तक की स्थिति में प्रदेश में एक करोड़ 17 लाख 18 हजार 317 मतदाताओं ने मतदान कर लिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधायकी क्षेत्र पाटन में देर शाम तक 84.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
दूसरे चरण में भी पुरुष से ज्यादा महिला वोटर
छत्तीसगढ़ में कुल 1,63,14,479 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें 81,41,624 पुरुष और 81,72,171 महिला मतदाता थीं. 684 तृतीय लिंग के मतदाता भी थे. 18 से 19 वर्ष की आयु के 5,64,968 वोटर थे, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,30,909 थी. 80 साल से अधिक आयु के 1,58,254 और 100 साल से अधिक उम्र के 2,161 और 15,392 सेवा मतदाता के अलावा 17 एनआरआई मतदाता भी वोट करने के अधिकारी थे. कंगाले ने बताया कि 700 बूथ ऐसे थे, जो महिलाओं के द्वारा संचालित किए गए. वहीं, दिव्यांगों ने 70 बूथ की जिम्मेदारी संभाल रखी थी. 350 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि 20 से 29 साल के 38,65,604 मतदाता थे, 30 से 40 वर्ष के 51,75,042 वोटर थे, 41 से 60 साल के मतदाताओं की संख्या 49,94,357 और 60 साल से अधिक उम्र के 17,14,508 मतदाता शामिल थे. हालांकि, निर्वाचन पदाधिकारी ने यह नहीं बताया है कि कितने एनआरआई वोटर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दूसरे चरण में भी पुरुष वोटर से महिला वोटर ज्यादा थीं. वोटर लिंगानुपात 1004 था. हर मतदान केंद्र पर औसत मतदाताओं की संख्या 866 रही।
नक्सलियों के हमले के दौरान एक जवान की मौत
प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिये 1,63,14,479 मतदाता थे। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। राज्य में चुनाव के बाद मतदान दल की वापसी के दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक जवान की मौत हो गया। वहीं मतदान के दौरान एक महिला की मौत हो गयी तथा मतदान करने जा रहे एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचल दिया।