श्योपुर। MP NEWS : जिले में बीते शुक्रवार को विधानसभा ड्यूटी करके लौटे एक डॉक्टर की उनके सरकारी अस्पताल पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की मौत हो गई। उनका शव विजयपुर अस्पताल परिसर में सरकारी आवास के अंदर बैंड पर मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। डॉक्टर की मौत कैसे और किन कारणों के चलते हुई है यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा लेकिन, पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
मामला विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल का है। बताया गया है कि, आयुष विभाग में पदस्थ डॉ धर्मेंद्र खरे की ड्यूटी विधानसभा इलेक्शन में शुक्रवार को विजयपुर इलाके के अगरा में लगाई गई थी, दिनभर उन्होंने ड्यूटी की और जैसे ही शाम होने के बाद वह घर लौटे वैसे ही कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई, उनके सरकारी आवास के गेट खुले हुए थे, आवास के अंदर बेड पर उनकी लाश मिली है। डॉक्टर की मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है या कोई अन्य वजह है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। शनिवार को डॉक्टर के शव का पीएम कराया जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता लग पाएगा कि, उनकी मौत किन कर्ण की चलते हुई है। उनकी मौत के बाद यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि, अगर डॉक्टर बीमार थे तो उनकी ड्यूटी इलेक्शन में क्यों लगाई गई और अगर बीमारी के चलते उनका निधन नहीं हुआ है तो ऐसी क्या वजह है कि, अचानक उनकी मौत हो गई। अब विजयपुर थाना पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। इस बारे में विजयपुर अस्पताल के बीएमओ राघवेंद्र कर्ण क्या कहना है कि डॉक्टर इलेक्शन ड्यूटी करने के बाद अपने आवास पर शाम को लौटे थे, सफाई कर्मी वहां सफाई करने पहुंचा तो उसे मामला संदिग्ध लगा, इसके बाद उसने डॉक्टर को सूचना दी जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो उन्होंने चेक किया तो वह मृत पाए गए, हम पीएम करेंगे इसके बाद पता लग पाएगा कि उनकी मौत किन कारणों के चलती हुई है….