राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये (0.33 पैसे सस्ता) और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.34 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.80 रुपये (0.32 पैसे सस्ता) और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
क्रू़ड भी 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 80.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया
वहीं, ब्रेंट क्रू़ड भी 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 80.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. शनिवार सुबह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. क्रूड के प्राइस में आई तेजी का पेट्रोव-डीजल की कीमतों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है. आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 0.53 पैसे और डीजल 0.49 पैसे महंगा हुआ है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.