नई दिल्ली। Ind vs Aus World Cup 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में (ICC World Cup 2023 Final) भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है।
पीएम ने लिखा –
टीम इंडिया को शुभकामनाएँ!
140 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं.
आप उज्ज्वल चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें।
All the best Team India!
140 crore Indians are cheering for you.
May you shine bright, play well and uphold the spirit of sportsmanship. https://t.co/NfQDT5ygxk
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बड़े परदे के साथ क्रिकेट विश्वकप 2023 फाइनल मैच देखेंगे। रायपुर के क्रिकेट फैंस के साथ इस मैच का आनंद लेंगे। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रदेशवासी उत्साहित हैं। इस बार का फाइनल मुकाबला को सीएम भूपेश बघेल रायपुरियंस क्रिकेटर फैंस के साथ देखेंगे। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर आमंतित्र किया है।
सूचना: स्थान परिवर्तन
🇮🇳चक दे इंडिया🇮🇳
कल हम सब साथ बैठकर क्रिकेट विश्वकप 2023 के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे.
आप सादर आमंत्रित हैं.
📍इंडोर स्टेडियम, रायपुर
🕜 दोपहर 01:30 बजे से
🗓️ 19/11/2023#जीतेगा_भारत pic.twitter.com/zDpEypQj7P
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 18, 2023
वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus live score) के बीच हुए मैचों की आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 13 बार आमने-सामने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं।
कुछ ही देर में स्टेडियम पहुंचेगी दोनों टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। कुछ ही देर में वह स्टेडियम पहुंच जाएगी। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद फाइनल में टक्कर होने वाली है।
अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था टाइट
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा में 6000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। ऐसे में मैच में किसी भी तरह की परेशानी फैंस को देखने को नहीं मिल सकती। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस पहुंचने लगे है।
फाइनल मुकाबला देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच चुके है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत कर कहा कि हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा है। उम्मीद है कि आज भारत ट्रॉफी उठाएगा।
फाइनल मैच से पहले आसमान में दिखेगा एयर शो
आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल मैच से पहले भारतीय वायुसेना के VVIP विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाएंगे। फाइनल मैच से पहले एक स्पेशल एयर शो भी होगा। यह इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जब विश्व कप के फाइनल मैच से पहले फैंस एयर शो का लुत्फ उठा पाएंगे।
भारत का अहमदाबाद में वनडे रिकॉर्ड
भारतीय टीम का अहमदाबाद पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है। भारत ने अहमदाबाद में पिछले पांच मैच लगातार जीते हैं। वैसे, भारत ने अहमदाबाद में कुल 19 मैच खेले, जिसमें 11 जीते जबकि 8 में शिकस्त मिली।
भारत का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया है। भारत ने तीन बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला, जिसमें दो जीत और एक हार का रिकॉर्ड रहा। 1983 में भारतीय टीम सबसे पहली बार फाइनल में पहुंची थी, जहां उसने वेस्टइंडीज को मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2003 में भारत दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था। तब सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 125 रन की शिकस्त मिली थी। फिर 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में भारत ने तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल का सूखा समाप्त किया था। देखना दिलचस्प होगा कि भारत आज खिताब जीतने में सफल होगा या नहीं।
सेलिब्रिटीज बढ़ाएंगे फाइनल की शान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की दिग्गज सेलिब्रिटीज अपनी उपस्थिति से मैदान की रौनक बढ़ाएंगे। फाइनल मैच देखने के लिए रजनीकांत से लेकर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी तक उपस्थित रहेंगे।
भारत के लिए महाकाल मंदिर में हुई प्रार्थना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए भारत के लिए महाकाल मंदिर में प्रार्थना की गई। मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने। हमें उम्मीद है कि भारत जीतेगा।
#WATCH | Madhya Pradesh: Bhasma Aarti performed in Ujjain Mahakal temple for India's victory in the ICC World Cup final match against Australia. pic.twitter.com/lemYlYHmLg
— ANI (@ANI) November 19, 2023