खरगोन। MP NEWS : जिले के जैतापुर स्थित साकेत नगर के निवासी और नागालैंड में पदस्थ सैनिक नायक गजेंद्र सिंह कतरोलिया की नागालैंड में ड्यूटी पर लौटने के दौरान बिहार के मकामा में ट्रैन में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। 40 वर्षीय सैनिक नायक गजेंद्र सिंह कतरोलिया नागालैंड में पदस्थ थे। सैनिक गजेंद्र सिंह कतरोलिया 15 नवंबर को ही छुट्टियां मनाकर वापस खरगोन से नागालैंड के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे। तभी रास्ते में हार्ट अटैक से ट्रेन में ही मौत हो गई।
शहीद गजेंद्र सिंह कतरोलिया का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर आज महू से खरगौन पहुंचा। जैसे ही शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर साकेत नगर स्थित घर पहुंचा जहां शहीद की पत्नी बार बार तिरंगे से लिपटे शव के साथ लिपटकर रोती बिलखती नजर आई। वही शहीद सैनिक का 9 वर्षीय बेटा नवीन और 11 वर्षीय बेटी सोनाक्षी भी अपने पिता के शव के पास बैठकर विलाप करते नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे पूर्व सैनिकों,शहर के नागरिकों द्वारा भी पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ ही महू से पहुंची सैन्य टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान साकेत नगर से मुक्ति धाम तक सुसज्जित वाहन में शहीद सैनिक गजेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई। जहां लोगो ने गजेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाकर अपनी और से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूरा शहर शोक की लहर में डूबा रहा। वही मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार के पहले सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल,एसडीएम भास्कर गाचले सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।वही शहीद के बेटे नवीन द्वारा अपने पिता को मुखाग्नि देकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जहां बड़ी संख्या में परिजनो के साथ खरगोन के नागरिक मौजूद थे। शहीद सैनिक गजेंद्र सिंह वर्ष 2004 से सेना में सेवाएं दे रहे थे। अब तक उनकी 19 वर्ष की सेवा सेना में हो चुकी है।