भारतीय वायुसेना एयरफोर्स स्टेशन(station ) छावनी में 23 व 24 नवंबर को एयर शो का आयोजन करेगी। इसके तहत भारतीय वायुसेना के जहाजों द्वारा आकाश में सूर्य किरण व आकाशगंगा टीम कलाओं का प्रदर्शन करेगी।
सुबह 10.30 बजे इस शो का आयोजन होगा, जो कि दो घंटे चलेगा। पार्किंग के लिए एयरफोर्स स्टेशन स्कूल के परिसर में तथा डोमेस्टिक एयरपोर्ट के नजदीक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपने साथ किसी प्रकार के खाने का सामान साथ लेकर न आएं। खाद्य सामग्री वहीं रह जाती है और इसके बाद पक्षी उसे लेकर उड़ जाते हैं, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है।
यू-टयूब पर भी देख सकेंगे लाइव कवरेज
कार्यक्रम के दृष्टिगत यू-टयूब पर लाइव कवरेज की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आमजन के साथ अन्य इस शो को घर बैठे देख सकें। बैठक में विंग कमांडर अनुराग, एयरफोर्स से शैलेंद्र डी, एसडीएम अंबाला छावनी सतिंद्र सिवाच, नगराधीश विश्वजीत सिंह, एएसपी पूजा डाबला, डीएसपी राम कुमार, कार्यकारी अभियंता राजकुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, ईओ जरनैल सिंह के साथ अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ड्रोन उड़ाने पर पहले से ही पाबंदी
उपायुक्त ने यह भी कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक पहले से ही ड्रोन न उड़ाए जाने के बारे में धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हुए हैं। दोनों दिन एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक जाने वाले रास्ते को दो बजे तक बंद किया जाएगा।