सनावद। Chhath Puja 2023 : नर्मदा घाट पर सोमवार को सुबह यूपी बिहार से परिवारों की छठ पूजा अवसर पर बड़ी संख्या में परिवार पहुंचे। जहां सभी ने सूर्य भगवान की पूजा अर्चना करते हुए अर्घ्य दिया। छठ पर्व के चौथे दिन व्रतधारी महिलाओं ने उदय होते सूर्य की पूजा कर अखंड सौभाग्य के साथ परिवार में सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
नर्मदा जल में खड़े होकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया। उगते सूरज की आराधना व अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हुआ। सुबह से महिलाओं के साथ उनके पति और बच्चे नर्मदा घाट पर पहुंचकर सामूहिक रूप से कतार में बैठकर घर में बनाए गए व्यंजनों फल आदि को टोकनियो में सजा कर पूजन में महिलाओं की सहयोग कर रहे थे। जैसे ही सूर्य देवता उदित हुए।
महिलाओ ने थाली एवं कलश लेकर नर्मदा जल में खड़े होकर सूर्य देवता का पूजन आरती कर अर्घ्य दिया। संतान के सुख की कामना कर परिवार में समृद्धि की कामना कर रहे थे। महिलाओं ने नर्मदा जी का पूजन कर दीपदान किया। बताते मुख्य रूप से यह पर्व यूपी बिहार में मनाया जाता है। लेकिन क्षेत्र में अनेक उतर भारतीय परिवार रहते है। जिससे नर्मदा तट पर भी इस परंपरा की शुरुवात हुई।