अनूपपुर। MP BREAKING : मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। देश की पहली किन्नर पूर्व विधायक शबनम मौसी (Kinnar former MLA Shabnam Aunty) कें खिलाफ अनूपपुर जिले (Anuppur district) की कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शबनम मौसी ने आचार संहिता के दौरान अपना शस्त्र जमा नहीं किया था। जिसके चलते पुलिस ने धारा 188 एवं 29, 30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि अनूपपुर में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने लाइसेंसी शस्त्र धारकों को अपने-अपने शस्त्र जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसके बाद सभी शस्त्रधारियों ने अपने-अपने शस्त्र नजदीकी थानों में जमा कर दिए थे। लेकिन पूर्व विधायक शबनम मौसी ने अपना पिस्टल नहीं जमा कराया था। जिसे जमा करने के लिए उन्हें कई बार नोटिस भी जारी की गई थी। इसके बावजूद उन्होंने लापरवाही करते हुए अपनी पिस्टल नहीं जमा कराई।