रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ लौटने लगे। सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन को रखा गया  है ।

read more : RAIPUR NEWS : 958 प्रत्याशियों का भविष्य EVM मशीन में कैद; दीपक बैज ने कहा- छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार आने वाली है 

आपको बता दे स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए हैं। EVM मशीन की सुरक्षा को लेकर तीन वर्गों में सुरक्षा दल को विभाजित किया गया है। इसके पहले चरण में स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे हथियारबंद पुलिस कर्मियों की तैनाती लगातार जारी है। दूसरे चरण में पुलिसकर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज के चपे चपे में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथी CRPF के जवानों द्वारा पूरे इंजीनियरिंग कॉलेज व आसपास के सभी इलाकों में पुलिस और CRPF के जीवनो की पेट्रोलिंग लगातार जारी है