रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी 201 मतदान केंद्रों में इस बार सिर्फ महिलाओं ने मतदान कराने की जिम्मेदारी संभाली। प्रदेश में पहली बार किसी विधानसभा क्षेत्र का दायित्व पूरी तरह महिलाओं के पास रहा। यहां के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान ने इस निर्णय को सही भी सिद्ध किया। भारत निर्वाचन आयोग ने रायुपर उत्तर विधानसभा के बूथों में महिलाओं द्वारा कमान संभालने की तारीफ की
पोस्ट करते हुए प्रशासन ने लिखा है कि- जिला प्रशासन रायपुर की अभिनव पहल को भारत निर्वाचन आयोग ने सराहा. आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रायपुर उत्तर विधानसभा में महिलाओं द्वारा चुनाव कराने की जिम्मेदारी को सफलतापूर्ण पूरा किए जाने की तारीफ की.
महिलाओं ने संभाली सारी जिम्मेदारी
बता दें कि आजाद भारत में पहली बार पूरे विधानसभा में निर्वाचन का भार महिलाओं ने संभाला. क्षेत्र में 201 मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं थी. इस महती कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी और लगभग 200 महिलाएं रिजर्व रखी गई थी