12 साल की बच्ची का डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बचाई जान…
जगदलपुर /सुकमा : एक बार फीर मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने एक 12 साल की बच्ची की जान बचाई हैं मां से नाराजगी को लेकर बेटी ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी
18 नवबंर को सुकमा जिले की रहने वाली छात्रा को बेहोशी की हालत में जगदलपुर के मेडिकल कालेज लाया गया जंहा (बेहोशी) मे रही छात्रा की जान बचाने में मेडीकल कालेज अस्पताल के डॉक्टर जुट गए जिसके बाद डॉक्टरों ने उस बच्ची को लगातार निगरानी में रखते हुए इलाज शुरू किया गया और 2 दिन के बाद आज उक्त बालिका को पुरी तरह से स्वस्थ कर उसे सुकमा उनके परिजनों के साथ भेज दिया गया हैं।
वंही मामले की जानकारी देते हुए मेडिकल कालेज के अधीक्षक अनुरूप साहू ने बताया कि बालिका अपने घर मे फांसी लगा ली थी समय रहते परिजनों ने देख कर और उसे सुकमा जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डिमरापाल मेडिकल कालेज लाया गया
और अस्पताल के शिशु रोग विभाग मे रात्रि डेढ बजे बालिका को र्भर्ती कराया गया ..वंही बच्ची की हालत बेहद ही गंभीर थी,और हाईपाक्सिक एन्केलोपैथी की वजह से बेहोश थी,
जिसके बाद उसे इन्टेसिव ईलाज दिया गया और धीरे धीरे बच्ची की हालत में सुधार होने लगा और वह पुरी तरह से वह ठीक हो गई जिसके बाद उसे काउंसलिंग करने के बाद उसे सुकमा रवाना कर दिया हैं।