सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. आईडीबीआई बैंक की तरफ से जूनियर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.
read more : GOVT JOB 2023 : सुनहरा मौका : कस्टम डिपार्टमेंट के पदों पर निकली भर्ती,पढ़ें आखिरी तारीख से लेकर सबकुछ
आईडीबीआई बैंक की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 नवंबर 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 6 दिसंबर 2023 तक का समय दिया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा 30 दिसंबर और 31 दिसंबर 2023 को होगी. इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
IDBI Bank की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 2100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ओ के 800 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा एग्जीक्यूटिव सेल्स और ऑपरेशन्स के 1300 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी में सभी वर्गों के लिए आवेदन का मौका है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. शर्त इतनी सी है कि ग्रेजुएशन में मार्क्स 60 फीसदी से ज्यादा होनी चाहिए. वहीं, बात करें उम्मीदवारों के आयु की तो इसमें 21 साल से ज्यादा और 30 साल से कम उम्र वाले आवेदन के पात्र हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें