मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने के बाद अब सभी को तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है. ऐसे में पूरे प्रदेश की नजर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamla Nath) दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट विवेक बंटी साहू से है।
read more : MP NEWS: दमोह में पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से जब्त पटाखे किए नष्ट, जमीन हिली तो लोग समझे भूकंप के झटके
बता दें कि, मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस से जुड़े ठेकेदार प्रकाश साहू के लेटर पैड पर हार जीत की शर्त का मैटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लिखा गया है कि, यदि चुनाव में कमलनाथ हारते है तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रुपये राम मोहन साहू को देंगे. वहीं अगर विवेक बंटी साहू यदि हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपये 3 दिसंबर को देंगे.
तीन गवाहों ने किया साइन
वहीं व्यापारियों के बीच शर्त वाले इस लेटर पैड में बकायदा राजस्व टिकट लगाकर दोनों ही पक्षों ने साइन भी किए हैं. इसके साथ ही तीन गवाहों के साइन भी कराए गए हैं. अब यह शर्त वाला लेटर पैड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लकेर हैरानी भी जताई जा रही है. बता दें कि, जीत हार की शर्त लगाने वाले दोनों पक्ष साहू समाज से हैं.