प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं पोहरी से भाजपा प्रत्याशी रहे सुरेश राठखेड़ा के भतीजे ने एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की जिसका कारण यह था कि युवक ने उस पक्ष का चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया था।
दरअसल पूरा मामला यह है कि शिवपुरी के थाना अंतर्गत आने वाले करौंदी इलाके में बीती शाम मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री भतीजे ने एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उसके मित्र पहले जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
घायल की बहन सपना के अनुसार मंत्री के भतीजे ने चुनावी रंजिश के चलते उसके भाई की पिटाई की है, उसका कहना है कि मंत्री के भतीजे का पूर्व में भी उससे विवाद हुआ था विवाद का कारण यह था कि मंत्री के भतीजे से उनके पक्ष का प्रचार करने की बात कर रहे थे। जबकि वह और उसके परिवार वाले कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन कर रहे थे इसी बात को लेकर पहले कई बार उसे धमकी दी गई लेकिन बीती शाम जब वह अपने मित्रों के साथ करौंदी में मोमोज खाने गया था तब वहां सुरेश राठखेड़ा के भतीजे ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और देर शाम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।