उमरिया जिला वनों से आच्छादित जिला है जहां वन ही वन आसपास के क्षेत्र में नजर आते हैं। दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले से निकल कर सामने आया है जहां अवैध लकड़ी को लेकर मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन लाख रुपये की लगभग सात घन मीटर लकड़ी को जप्त किया है।
वही आरोपी फरार बताया जा रहा है। जहा मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उमरिया परियोजना मंडल के परियोजना परिक्षेत्र हर्रवाह के अधिकारी और स्टाफ ने ग्राम बरौदा के नरेंद्र झरिया के यहां पर छापा मार कार्यवाही की गई है।वही तलाशी में घर में चौखट और घर की बाड़ी में लकड़ी रखी हुई मिली है।जिसको अधिकारियों ने जप्त किया और कार्यवाही की उन्होंने बताया है कि 2 चौखट हल्दू की और 49 नग इमारती साल की लकड़ी लगभग सात घन मीटर जप्त की गई है। वही लकड़ी की कीमत लगभग तीन लाख रुपए अब बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर सर्च वारंट लेकर सर्चिंग की गई
वही परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी हरर्वाह अतुल वाजपेई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सर्च वारंट लेकर सर्चिंग की गई।जिसमें बाड़ी में लकड़ी जप्त हुई है। लकड़ी की कीमत लगभग तीन लाख रुपए होगी। जांच की जा रही है। लकड़ी वन और राजस्व क्षेत्र से काटी गई है जहा अभी आरोपी फरार बताया जा रहा है।