रायपुर: एक मजदूर का 10 वर्षीय बेटा कृष्णा वर्मा एक किडनी के साथ पैदा हुआ था और आठ साल की उम्र में आते ही गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हो गया, अब वह डोनर का इंतजार कर रहा है। फिलहाल बच्चा रायपुर एम्स में एडमिट है और उसका इलाज जारी है।
बच्चा बेमेतरा जिले के कुसमी गांव का रहने वाला है, एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी किडनी में धीरे – धीरे परेशानियां बढ़ रही है और तब से बच्चा डायलिसिस पर है।
कृष्णा के पिता दिनेश वर्मा और मां अमृत वर्मा दिहाड़ी मजदूर हैं जो निर्माण स्थलों पर काम करते हैं और अब अपने बच्चे के स्वास्थ्य संकट से जुड़े भावनात्मक और वित्तीय बोझ से जूझ रहे हैं।
उसके माता-पिता ने बातचीत के दौरान बताया कि “दो साल हो गए हैं जब से मेरा बच्चा बहुत दर्द में है, हमने अपना सारा खर्च और बचत उसके इलाज में लगा दिया है लेकिन अब हमें वित्तीय सहायता की कमी है। इसके अलावा, हमें एक डोनर की बहुत जरूरत है। बच्चे के दादा ने शुरू में एक डोनर बनने की कोशिश की थी , लेकिन उनका ब्लड ग्रूप मेल नहीं हो पाया।
वर्मा परिवार कृष्णा के लिए किडनी डोनर ढूंढने के लिए मदद मांग रहा है, जिसके लिए वे कृष्णा के लिए उपयुक्त किडनी डोनर ढूंढने के लिए एनजीओ और अन्य संगठनों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।