रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के गंज थाना अंतर्गत ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में आग लगने से दो चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गई। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल आईएएस अधिकारी खलखो तेलंगाना में होने वाले चुनाव में पर्यवेक्षक हैं। बताया गया है कि सोमवार की शाम चार बजे परिवार के लोग बाजार गये थे। इसी दौरान चार्जिंग के लिए Tata Nexon EV कार लगी हुई थी। चार्जिंग के दौरान कार में विस्फोट हो गया और आग लग गई।इससे पहले कि बंगले के बाहर काम करने वाली नौकरानी कुछ समझ पाती, EV कार के पास खड़ी इनोवा कार में भी आग लग गई। घर के बाहर लगे तारों से आग घर के अंदर तक पहुंच गई, जिससे एयर कंडीशनर (AC) भी जल के राख हो गई।
नौकरानी ने आईएएस अधिकारी की पत्नी को उनके सेल फोन पर कॉल करके घटना की जानकारी दी, और पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल कर गंज पुलिस थाना में सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और अग्निशमन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
आशीष यादव, मुख्य थानाध्यक्ष गंज से मामले की जानकारी मिली कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, सब बाजार गये हुए थे। अधिकारियों ने घर पर लगे शीशे को तोड़ दिया और घर के आसपास फैले समान को हटा दिया। इसी बीच आईएएस की पत्नी आ गईं, पुलिस और दमकलकर्मी घर में घुसे और आग पर काबू पाया। घटना के वक्त परिवार बाजार गया हुआ था जिससे कोई जनहानि नहीं हई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जूटी है, अभी आग लगने का कारण अज्ञात है।