यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, NET परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के हवाले से बताया गया है कि सभी विषयों के लिए नेट परीक्षा का सिलेबस अपडेट किया जाएगा. आयोग की ओर से हाल ही में हुई एक बैठक में इस संबंध में निर्णय ले लिया गया है।
यूजीसी अध्यक्ष ने आश्वासित किया है कि सिलेबस बदलाव से पहले उचित समय दिया जाएगा, ऐसे में मौजूदा और अगले सेशन के एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार वर्तमान सिलेबस के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं. क्योंकि यूजीसी पहले नए सिलेबस का ड्राफ्ट जारी करेगा, जिसके बाद उस पर सुझाव मांगे जाएंगे, फिर जाकर उसे लागू किया जाएगा. संभवत: साल 2024 के दिसंबर सेशन से सिलेबस में बदलाव की शुरूआत हो सकती है।
नया सिलेबस जारी करने से पहले उम्मीदवारों को उचित समय दिया जाएगा
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा है कि ये बदलाव एकाएक नहीं होगा, यूजीसी की ओर से नया सिलेबस जारी करने से पहले उम्मीदवारों को उचित समय दिया जाएगा. जिससे वह इन बदलावों के अनुसार अपनी पढ़ाई कर सकें. बता दें कि इससे पहले यूजीसी ने साल 2017 में परीक्षा का सिलेबस अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन साल 2020 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जारी होने के बाद उच्च शिक्षा में व्यापक बदलाव देखे जा रहे हैं