सुबह-शाम चाय या कॉफी पीने की आदत होती है. ऐसे में अगर आप रोजाना की चाय पीकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही यूनीक और डिफरेंट मसाला कॉफी, जो आपके स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगी. बता दें कि भारत में मसाला चाय बहुत ही लोकप्रिय हैं, वैसे ही विदेशों में मसाला कॉफी को लोग बहुत ही शौक से पीना पसंद करते हैं.
- ताजा कॉफी 50 ग्राम.
- इलायची पाउडर 2 छोटे चम्मच.
- अदरक 3 बड़ा चम्मच.
- .दूध 200 मिली
- शक्कर 1.5 चम्मच.
- क्रीम 4 बड़े चम्मच.
ग्रेटेड चॉकलेट 25 ग्राम (ऑप्शनल).
स्पाइस कॉफी बनाने की रेसिपी (Spice Coffee Recipe)
इसके लिए सबसे पहले आप 1 लीटर पानी लें.
इसके बाद इसमें कॉफी, अदरक और इलायची पाउडर मिक्स करके अच्छी तरह उबालें.
अब एक दूसरे बर्तन में दूध और शक्कर को तब तक उबालें, जब तक वह आधा न हो जाए.
इसके बाद इस उबले हुए दूध में छनी हुई हॉट कॉफी मिलाएं.
इसके ऊपर से थोड़ी सी विप्ड क्रीम मिलाएं.
अब इसमें थोड़ा सा इलायची पाउडर भी ऊपर से छिड़क दें.
इसके बाद आप इसके ऊपर से आप थोड़ी सी चॉकलेट डालें.
लीजिए बनकर तैयार हो गई आपकी स्पाइस कॉफी.