रायपुर। CG BIG NEWS : बीजेपी के “सरकार गठन के बाद झीरम की जांच होगी“ वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उस समय किसने रोका था उन्हें, धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) को कोड किसने भेजा था, अडंगा डालने का काम किसने किया था ? अब किसी भी प्रकार की बात करने में कोई संकोच नहीं है, शर्म भी नहीं आती, उनकी सरकार थी, सीबीआई जांच हो यह विधानसभा में पारित किया था। भारत सरकार से जब आदेश आया तब उसे दबाकर क्यों रखा था।
रमन सिंह जी पता नहीं किस प्रकार के बयान लिखते और जारी करते है, क्योंकि सभी घटनाओं के लिए वही जिम्मेदार है। छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच करेगी अब वह बोले या नहीं बोले जांच होगी।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर सीएम ने कहा था –
झीरम घाटी जांच को लेकर एनआईए की याचिका खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं कि उन्होंने एनआईए की याचिका खारिज कर दी, 2016 में बीजेपी सत्ता में थी और उन्होंने विधानसभा में घोषणा की कि सीबीआई जांच होगी लेकिन केंद्र सरकार ने इसे रोक दिया, जब हम सत्ता में आये तो हमने सबूतों के आधार पर एसआईटी का गठन किया, एनआईए अदालत के माध्यम से बाधा डालती रही, आखिरकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी, राजनीतिक साजिश आज रची गई है, हमारे पास सबूत हैं और वे फिर सामने आएंगे। “