सक्ती। CG NEWS : 23 नवंबर को श्री श्याम परिवार समिति ने खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकली। ये यात्रा राम मंदिर से शुरु हुई और खाटू नरेश के जयकारों के संग बड़ी संख्या में महिलाओं श्याम भक्तों के हाथों में लहराते निशान, यात्रा फूलों की वर्षा के बीच उमड़ा आस्था का सैलाब और धार्मिक उल्लास, रास्ते में जगह-जगह निशान यात्रा पर फूलों की वर्षा हुई।
इन्हें भी पढ़ें : Instagram New Feature : इंस्टाग्राम लाया है गजब का फीचर, अब फटाफट डाउनलोड कर सकेंगे REELS
श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारे लगाए अग्रेशन चौक से मां महामाया मंदिर होते हुए यात्रा में डीजे के साथ साथ ढोल भी शामिल रहे। निशान यात्रा पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं की भीड़ ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गौरव पथ बाजार व बुधवारी बाजार होते हुए यात्रा राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे।
भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन करते हुए हारे के सहारे का गुणगान किया। यात्रा में भक्त झूमते-गाते चल रहे थे। प्रारम्भ से लेकर राधा कृष्ण मंदिर समापन तक शोभायात्रा में हर तरफ खाटू श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे व एवं भजन शाम 6.30 से बजे राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित भजन में खलीलाबाद के सरदार रोमी सिंह अपनी प्रस्तुति से समा बांधेंगे इसी प्रकार वृंदावन की महारानी सखी जी भी अपने बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति देंगी। साथ ही नगर के विक्की सिंघल भी अपने भजनों के माध्यम से श्याम जन्मोत्सव में शानदार भजनों की प्रस्तुति देंगे।