भानुप्रतापपुर/कांकेर : Guru Nanak Jayanti 2023 : श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशपर्व 27 नवंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा। उसके उपलक्ष्य में आज सिख समाज द्वारा भानुप्रतापपुर में नगर कीर्तन निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सिख संगत के लोग शामिल हुए. गुरुग्रंथ साहब के गुजरने के जयपुर सिख समाज की महिलाओं द्वारा मार्ग पर पानी छिड़क कर झाड़ू लगाकर सड़कों को स्वच्छ किया, उसके पश्चात पूरे मार्ग पर फूलों की बारिश की गई.
भानुप्रतापपुर के प्रमुख मार्गों पर देर शाम से निकाला नगर कीर्तन रात तक चलता रहा. इस दौरान सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को व्यवस्थित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
नगर कीर्तन के द्वारा भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक पर सिख समाज के बाहर से आए प्रतिनिधि मंडल ने हैरत अंग्रेज करतबों का प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन के दौरान नन्हे बच्चों के द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित किया.
एक वाहन पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की झांकी भी निकाली गई जिसने सभी लोगों का मन मोह लिया. भानुप्रतापपुर में सिख संगत द्वारा गुरु पर्व के पूर्व यह आयोजन किया गया.