नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में ईवीएम स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे अचानक बंद होने से खलबली मच गई। करीब एक घंटे तक सीसीटीवी कैमरे के डिस्प्ले बंद रहे। प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों द्वारा ली आपत्ति के बाद हलचल मच गई। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर भेजा। जिसके बाद डिस्प्ले शुरू हुए।
ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी इकट्ठे हो गए। कुछ देर बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। हालांकि सीसीटीवी कैमरे बन्द नहीं हुए थे।, केवल डिस्प्ले बन्द हुआ था लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि चुनाव प्रबंधन संवेदनशील मामला है ऐसी लापरवाही नहीं होना चाहिए।
करीब 9 बजे अचानक स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी फीड डिस्प्ले होना बंद हो गई
दरअसल मतगणना के लिए आईटीआई भवन में स्ट्रांग रूम बनाकर 1187 ईवीएम मशीन रखी गई हैं। उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी स्ट्रांग रूम परिसर में मौजूद रहते है। आज सुबह करीब 9 बजे अचानक स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी फीड डिस्प्ले होना बंद हो गई। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर नीरज सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान टेक्नीकल टीम को भी बुलाया गया। जांच में पता चला कि सीसीटीवी कैमरे चालू हैं केवल डिस्प्ले बन्द हुआ था। कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि सीसीटीवी डिस्प्ले स्क्रीन का एडाप्टर किसी ने मोबाइल चार्जर लगाने के कारण हिला दिया था जिससे डिस्प्ले बन्द हो गया। इस दौरान करीब 9.15 नो से 10 बजे तक वहां मौजूद लोगों को सीसीटीवी विजुअल नहीं दिखे और उन्होंने इसकी शिकायत की। कलेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि डिस्प्ले बन्द होने की समस्या भी दूर की जा रही है और जितनी देर फीड नहीं दिखी। उसकी रिकार्डिंग भी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी जाएगी।