खजुराहो के ललगवां वार्ड में रहने वाले संजीव पाल के अबोध बच्चा जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ा रहा था, उसको खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सहयोग देकर संजीवनी का काम किया है, और अब इस बच्चे के इलाज में होने वाले खर्च की पूरी जिम्मेदारी खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा उठाएंगे।
खजुराहो के ललगवां निवासी संजीव पाल की पत्नी अभिलाषा पाल को 14 नवंबर के दिन छतरपुर जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन बच्चे के जन्म लेते ही एक साथ कई समस्याएं पैदा हो गई जिसमें बच्चे के दिल में छेद, बच्चे के पीठ में एक बड़ा फोड़ा तथा सर में पानी भरा हुआ था। जिसके चलते छतरपुर जिला अस्पताल से इस बच्चे को ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल रेफर किया गया ।
हालांकि यहां इस इस वच्चे का इलाज शुरू भी हो गया है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते संजीव पाल ने एक बेहद ही भावुक वीडियो जारी कर लोगों से सहयोग देने की अपील की थी और इस वीडियो को खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने देखने के बाद तत्काल ही मीडिया प्रभारी राजीव शुक्ला को फोन लगाकर संजीव पाल से संपर्क स्थापित कर उनसे बात करने की बात कही थी। तत्काल ही वार्ड पार्षद पुत्र आसाराम पाल के माध्यम से संजीव पाल का नंबर सांसद खजुराहो के पास भेजा गया और उन्होंने बेहद तत्परता दिखाते हुए संजीव पाल से बात करके उन्हें सभी तरह के सहयोग देने की बात कही, साथ ही कमला राजा अस्पताल के डीन से बात करके बच्चे को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु भी कहा और संजीव पाल को फोन करके मुख्यमंत्री सहायता कोष सहित स्वयं के द्वारा भी हर तरह की मदद देने की बात कही है। जिस पर आज संजीव पाल ने एक वीडियो जारी कर सांसद महोदय के प्रति अपने कृतज्ञता और धन्यवाद ज्ञापित किया है।