रायपुर। रायपुर के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास में त्योहारों में स्थानीय संस्कृति की छाप देखने को मिलती है। लोक परंपरा की सौंधी खुशबू के साथ रविवार की दोपहर यहां तुलसी विवाह पूजा का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ तुलसी माता की पूजा की और गन्ने की लड़ को सजाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
देवउठनी एकादशी आज है । आज के दिन पांच माह बाद देव योग निद्रा से जागेंगे और फिर समस्त मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. हिंदू धर्म में इसे देवोत्थान एकदशी के नाम से भी जाना जाता है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली देवउठनी एकादशी मां लक्ष्मी और श्रीहरि विष्णु को प्रसन्न करने के लिए श्रेष्ठ दिन माना जाता है, इसके प्रभाव से बड़े-से-बड़ा पाप भी क्षण मात्र में ही नष्ट हो जाता है.श्रीकृष्ण ने कहा है देवउठनी एकादशी की रात्रि जागरण कर पूजा करने से साधक की आने वाली 10 पीढ़ियां विष्णु लोक में स्थान प्राप्त करती है, पितृ नरक से मुक्ति पाते हैं.