BIG BREAKING : इजरायल और हमास (Hamas and Israel) के बीच चार दिन का युद्ध विराम समझौता शुक्रवार (24 नवंबर) से शुरू हो गया. खबर है कि अब इजरायल और हमास 4 दिन तक एक दूसरे पर हमले नहीं करेंगे। हमास ने 13 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। ये सभी बंधक थाईलैंड के रहने वाले हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Nushrat Bharucha : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा, टीम के मेंबर ने दी जानकारी
अभी भी हमास के पास 200 से ज्यादा बंधक हैं। युद्ध के 49 वें दिन बंधकों की रिहाई की गई है। इसके बदले में आज इजरायल भी फिलिस्तीन के 39 कैदी को भी छोड़ा गया है।
इजरायल और हमास के बीच समझौता किया गया था कि 150 फिलिस्तीन कैदियों की रिहाई के बदले हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा था कि गाजा में बंधक बनाई गईं 50 महिलाओं और बच्चों को चार दिन में रिहा किया जाएगा। इस दौरान युद्ध विराम रहेगा।
BIG BREAKING : हमास ने 240 लोगों को बनाया था बंधक
इजराइल पर हमास ने 7 अक्टूबर को बड़ा हमला किया था और अपने साथ हमास के कमांडो 240 बंधकों को ले गए थे। इसके बाद से ही इजराइल भड़का हुआ है।