भानुप्रतापपुर में धूल की समस्या को लेकर व्यापारियों एवं नगरवासियों ने चक्का जाम किया। भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक पर सड़क पर व्यापारी एवं नगर वासी चक्काजाम कर बैठे है।
भानुप्रतापपुर के प्रमुख मार्गो पर सड़क निर्माण कार्य के चलते ठेकेदारों की लगातार लापरवाही की जा रही है। भानुप्रतापपुर से 10-10 किलोमीटर दूर तक सड़क निर्माण के कारण आवागमन प्रभावित है।
भानूप्रतापपुर के प्रशांत पैकरा SDOP ने बताया कि पुलिस से हुज्जत बाजी भी हुई है। प्रशासन एवं ठेकेदार के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। भानुप्रतापपुर में 10 दिसंबर तक के आसपास सड़क को ठीक किया जाएगा एवं तब तक सभी मार्गों पर पानी डालने की व्यवस्था भी की जाएगी।
निखिल सिंह राठौर भाजपा नेता ने कहा कि ये चक्काजाम नहीं है, जब आवेदन निवेदन से बात नहीं जमती तो लोग सड़क पर उतर जाते है, ये बस उसी का उदाहरण है। भानुप्रतापपुर में जो रोड़ निर्माणाधिन का कार्य है वो इतनी धीमी गति से चल रहा था कि लोग त्रस्त हो गए थे इसलिए चक्काजाम किया गया।