गरियाबंद के रिहायशी इलाक़े में चार दिनों से घूम रहे तेंदुए की सूचना से ग्रामीणों की नींद उड़ी है। नगर में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है आज फिर वही तेंदुआ साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार के शाम पांच बजे दीवार पार कर मुस्लिम समाज के कब्रस्तान में जाते देख लोगो के बीच कौतूहल बन गया वही डरे सहमे लोगो ने इस बात की जानकारी तत्काल वन विभाग को दिया गया।आपको बता दें एक तेन्दुआ जो पिछले एक सप्ताह से रावण भाटा,कब्रस्तान और वन विभाग के इर्दगिर्द घूम रहा है,जिसे चार दिन पूर्व रावण भाटा निवासी व्यक्ति के घर के दिवार में बैठे सीसी टीवी में कैद किया गया था।वही तेंदुआ गुरुवार के रात को सात से आठ बजे के बीच बाजार स्थल मणिकंचन के समीप लोगो ने देखा और शुक्रवार के शाम पांच बजे उस तेन्दुआ को पुनः बाजार की दीवार पार कर कब्रस्तान में जाते देख लोगो मे भय हो गया और घटना की जानकारी वन विभाग को दीये,जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचे और तेन्दुआ की तलाश किये लेकिन कब्रस्तान में घास बढ़े होने के कारण तेन्दुआ नही दिखा।वही मुस्लिम समाज के कुछ लोगो द्वारा वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग किये।ज्ञात हो कि शुक्रवार को नगर का मुख्य बाजार होने के चलते हजारो की संख्या में लोग बाजार में खरीदी बिक्री करने आते है ,ऐसे भीड़ वाली जगह में तेन्दुआ को देखा जाना लोग आश्चर्य भी मान रहे है और डर भी रहे है।
वन विभाग की टीम कर रही है मुनादी लोगों से सतर्क रहने की अपील
वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि छोटे-मोटे शिकार के चलते तेंदुए शहर की ओर आ रहे हैं. पहले की अपेक्षा आबादी बढ़ने की वजह से उन इलाकों में भी बस्तियां बन गई हैं जहां कभी जंगल हुआ करता था. जिसके कारण जंगली जानवर अब शहर और भीड़भाड़ वाले इलाके में आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की, श्री चंद्रकार ने कहा लगातार वन विभाग की टीम आसपास बनी हुई है साथ ही रात के समय में कर्मचारियों की गश्त बढ़ाने की बात भी कही