अवैध रूप से ऑनलाइन जुआ सट्टा खेल रहे तीन आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा जुआ खेलाते पाये गये तीन सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा लालबाग कुम्हड़ाकोट, भगतसिंह वार्ड, माडिया चैक में मोबाईल वाट्सअप मैसेज से ऑनलाइन अंको पर रूपये का हार-जीत का दांव लगाकर, जुआ सट्टा खेलाने की सूचना प्राप्त हुआ था जिस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा,
अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम गठित किया गया।
जहाॅ पर टीमों द्वारा पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान संदेहियो से बरामद दो वीवो कंपनी एवं एक ओप्पो कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल वाट्सअप में रूपये का हारजीत का दांव लगाकर आनलाईन जुआ सट्टा खेलाते पाये गये।
संदेहियो से पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1.आस ठाकुर पिता धर्मेन्द्र ठाकुर उम्र 26 साल नि. लालबाग कुम्हडाकोट के सामने जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ 2.अर्जुन संतानी पिता कुंदनदास संतानी उम्र 45 साल नि. पथरागुडा भगत सिंह वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ 3.नितीष पीकार्फ पिता पावेल पीकार्फ उम्र 31 साल नि. हाटकचोरा अनुकुलदेव वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ का होना बताये।
जिसके कब्जे से तीन नग मोबाईल, नगदी रकम 4160/-रू. को बरामद कर जप्त किया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क)7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर,न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – सुरेश जांगड़े
उपनिरी – प्रमोद सिंह ठाकुर, अमित सिदार, लोकेष्वर नाग
प्रआर. – उमेश चंदेल,अनिल कन्नौजे
सउनि. – लंबोदर कश्यप
आर. – भुपेन्द्र नेताम,युवराज सिंह ठाकुर,नकुल नुरूटी,उत्तम धु्रव