MP NEWS : श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर वासुदेव – द फ्यूचर प्राइड स्कूल द्वारा गुरुकृपा अन्नक्षेत्र समिति में लंगर का आयोजन किया गया, स्कूल डायरेक्टर रीतिका अरोरा ने बताया कि इस आध्यात्मिक महापर्व को मनाने हेतु एवं बच्चों को श्री नानक देव जी की शिक्षाओं से अवगत कराने हेतु “वासुदेव – द फ्यूचर प्राइड स्कूल” द्वारा एक शिक्षाप्रद ट्रिप आयोजित की गई।
स्कूल कक्षा 5 से कक्षा 7 तक के सभी बच्चों को इस सोशल ट्रिप पर गुरुकृपा अन्नक्षेत्र समिति लेकर गया, श्री नानक देव जी का उपदेश “नाम जपो, किरत करो, वंड छको” अर्थात हर समय ईश्वर का नाम जपो, ईमानदारी से मेहनत कर कर्म करो, और उस कर्मफल का सदुपयोग करते हुए बांट कर खाओ, इस गुरु परंपरा और उपदेश को आत्मसात करते हुए बच्चों को गुरुकृपा अन्नक्षेत्र समिति ले जाया गया जहां “वासुदेव – द फ्यूचर प्राइड स्कूल” की ओर से बुजुर्ग एवं दिव्यांग असहाय लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया गया, जहां स्कूल के बच्चों से लंगर की सेवा कराई गई। सर्वप्रथम श्री नानक देव जी महाराज के चित्र के समक्ष कड़ा प्रसाद निवेदन कर सकल जगत के कल्याण की अरदास की गई, तदुपरांत लंगर वितरण का कार्य शुरू किया गया, ताकि ये सभी बच्चे बाबा नानक देव जी के इस मूल उपदेश के महत्व को समझ कर अपना जीवन और विचारधारा सही दिशा में लगा सकें, तत्पश्चात माँ शीतला मंदिर में पहुंचने वाले बुजुर्ग एवं असहाय व्यक्तियों को कड़ा प्रसाद वितरित किया गया, इस अवसर पर रीता देवी भावसार, विजय अरोरा, सतीश अरोरा, दिलीप देसाई, महेंद्र सूर्यवंशी, गोविंद नारायण खंडेलवाल, तेजनारायण श्रीवास्तव, अशोक जैन, सुनील पिंगले, स्कूल प्रिंसिपल पूजा लोधी, कीर्ति मैम, संजना मैम, हिमांशी मैम सहित स्कूल के बच्चे एवं बुजुर्ग व्यक्ति उपस्थित रहें ।